boltBREAKING NEWS

खरगोश पकडऩे जा रहा था युवक, बिना मुंडेर के कुएं में गिरा, मौत

खरगोश पकडऩे जा रहा था युवक, बिना मुंडेर के कुएं में गिरा, मौत

 रायला (लक्की शर्मा)। रायला थाने के बागरवालों का खेड़ा में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक अपने बेटे के साथ खरगोश पकडऩे के लिए गया था जो रास्ते में बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। इस हादसे के बाद परिजनों में शोक छा गया।  
 रायला थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि  राजु नाथ 35 अपने पुत्र के साथ गुरुवार शाम  खरगोश पकडऩे जाने के लिए घर से निकला था। खेतो के रास्ते में वह बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। राजू के बेटे ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद गांव में हल्ला मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।  सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची।  मृतक के चप्पल कुएं के बाहर पड़ी थी।  पुलिस ने कुएं का पानी तुड़वाते हुये हाइड्रोलिक मशीन के जरिये शव को कुएं से निकलवा कर रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।